STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Horror Crime Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Horror Crime Inspirational

अंधेरे रास्ते

अंधेरे रास्ते

1 min
431

बड़े भयावह होते हैं ये अंधेरे रास्ते 

अपराध की दुनिया की ओर जाते हैं 

चोरी चकारी, लूटपाट छीना झपटी व

हत्या बलात्कार यहीं अंजाम दिये जाते हैं।


अंधेरे रास्ते निराशा की गली से निकलते हैं

गंदे विचारों, आत्माओं का सरमाया रहता है 

फ्रस्ट्रेशन, तनाव जैसे साथियों से मिलकर 

राक्षसी सोच का यहाँ पर साम्राज्य होता है। 


अंधे कुंए की तरह से होते हैं ये अंधेरे रास्ते

अंतहीन, सुनसान, वीरान, वीभत्स, भयावह 

एक दीये का प्रकाश पाकर जगमगाने लगते हैं

और ले जाते हैं मंजिल की ओर बेधड़क, निर्भय।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Horror