Sujata Kale

Abstract Classics

4.5  

Sujata Kale

Abstract Classics

अमलतास

अमलतास

1 min
580



पीतांबर है या

पहनी अंशुमालाएँ?

या किरणों का

उत्सर्ग हुआ ।


गदराया है,

सोना पेड़ पर

या मौसम ही

सोने सा हुआ।


कोई कहे

जादु हुआ है,

या कोई कहे

यह गजब हुआ ।


अमलतास तू

यह तो बता,

इतना सुन्दर

कैसे हुआ।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract