अक्सर मुझसे सवाल पूछ लेते हैं
अक्सर मुझसे सवाल पूछ लेते हैं


मेरे जज़्बात अक्सर मुझसे सवाल पूछ लेते हैं
तन्हाई के आलम में ये ज़ख्म बहुत देते हैं !
मेरे जज़्बात अक्सर मुझसे सवाल पूछ लेते हैं
हम बैठके किसी कोने में औऱ वो मेरा होने में, दोनों रोते हैं !
मेरे जज़्बात अक्सर मुझसे सवाल पूछ लेते हैं
थका हारा, बेबसी में करवटें फेरता हूँ तो दर्द बहुत होता है !
मेरे जज़्बात अक्सर मुझसे सवाल पूछ लेते हैं
वो इश्क़ की समंदर मैं दर्द का दरिया,
आपस में मिलकर ख़ुश बहुत होते हैं !
मेरे जज़्बात अक्सर मुझसे सवाल पूछ लेते हैं !
सुनाई नहीं देता ज़ब उसके घुंघरू की आवाज,
बेकस हो जाते हैं !
मेरे जज़्बात अक्सर मुझसे सवाल पूछ लेते हैं !