STORYMIRROR

Pratibha Bhatt

Abstract Inspirational

4  

Pratibha Bhatt

Abstract Inspirational

अकेला

अकेला

1 min
227

तन्हाइयों के मेले कितने

अकेले होते है ना

ख़ुद से लड़ने की जंग

हर पल सुलगती रहती है

वो शख्स भीड़ में

होकर भी उसे कुछ

भाता नहीं


निकल जाना चाहता है वो

जल्दी से इस बनावटी

दुनियां से दूरी बनाएं

रखना चाहता है

बेवजह की झंझटी

बातों से

निराकर में आकार

होकर चला जाता है


वो एकांत की खोज में

श्वेत आभा मंडल

लपेटे प्रकृति का

सानिध्य आमंत्रित

करता है पेड़ो की

झुरमटों पत्तों की

सरसरहाट अच्छी लगती है


पहाड़ के किसी शीर्ष पर

खड़े होकर वो देखता है

ऊंचाइयों को जो

उसने अकेले ही तय की है

लगती है दुनियां उसे

छोटी सी स्पष्टता समझ

आती है खुद की

वो अकेला एक नहीं है


करता है उसका भी

कोई इंतज़ार

उस एकांत में

जहां उसकी खोज

उस पर आकर

पूरी होती है.....।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract