संगीत
संगीत
1 min
435
संगीत दिलों के
राज़ खोलता है
आत्मा से परमात्मा
को आवाज़ देता है
भोर की लाली में
मन का राग बनकर
प्रीत घोल देता है
मन मयूरा जब भी
इस धुन पर थिरके
कोने से मन को स्पर्श देता है
संगीत उस वक्त संभाल लेता है
जब कुछ बिखरने को हो
भटकाव हो
संगीत नृत्य बनकर तब
ठहराव देता है
गाना बजाना राग धुन लय
ज़िंदगी को नए आयाम देता है
संगीत की सरिता ह्रदय के
झंकार को खनकाती है
भाव विभोर होकर तब कोई
राग और धुन बजती है .....