अजनबी से वास्ता
अजनबी से वास्ता
बुरे समय में दिलासा देने वाला
बुरे समय में सहायता करने वाला
अजनबी ही क्यों ना हो
दिल में तो उतर ही जाता है
बुरे समय में किनारा करने वाला
अपना ही क्यों ना हो
दिल से हमेशा उतर जाता है
इसलिए जहाँ से बंद होते हैं
सारे रास्ते
वहीं से नया रास्ता
निकलता है
हम सारी उम्र
जिनको समझते हैं
अजनबी
उन्हीं से कोई वास्ता
निकलता है।।