Dr. Chanchal Chauhan

Classics

4.5  

Dr. Chanchal Chauhan

Classics

अजनबी से वास्ता

अजनबी से वास्ता

1 min
385


बुरे समय में दिलासा देने वाला 

बुरे समय में सहायता करने वाला

अजनबी ही क्यों ना हो


दिल में तो उतर ही जाता है

बुरे समय में किनारा करने वाला

अपना ही क्यों ना हो


 दिल से हमेशा उतर जाता है 

 इसलिए जहाँ से बंद होते हैं 

सारे रास्ते 


वहीं से नया रास्ता 

निकलता है

हम सारी उम्र 

जिनको समझते हैं

अजनबी 

उन्हीं से कोई वास्ता 

निकलता है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics