ऐसी होती है बेटियां
ऐसी होती है बेटियां
ऐसी होती है बेटियां
माँ की दुलारी
पापा की परी
भाई की सलाहकार
होतीं हैं बेटियां
शिक्षा में निपुण
संस्कारों से पूर्ण
गुणों से भरपूर
होतीं हैं बेटियां
सूर्य सा तेज
चांद सी शीतल
बारिश सी चंचल
होती है बेटियाँ
पर्वत सा गुरुर
समुद्र सी शांत
नदियों सा बहाव
होती है बेटियाँ
माँ का सम्मान
पिता का अभिमान
दो कुलों की शान
होती है बेटियां।
