STORYMIRROR

नमिता गुप्ता 'मनसी'

Abstract Romance

3  

नमिता गुप्ता 'मनसी'

Abstract Romance

ऐसा है मेरा आंचल

ऐसा है मेरा आंचल

1 min
225

पूर्णता की चाहत लिए

प्रतीक्षारत कविताएं


कुछ अधमिटे शब्दों की

प्रस्तावित व्याख्याएं


कब से, पल-पल संजोई हुई

आशान्वित कल्पनाएं


संभावनाओं की देहरी पर

राह तकती आकाक्षांएं


और

मन्नतों के धागों में पिरोई हुई

अनगिनत गांठें


सुनों,

ऐसा है मेरा ये आंचल !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract