STORYMIRROR

mintu kumar

Abstract

4  

mintu kumar

Abstract

अधूरा मर्द

अधूरा मर्द

1 min
441

मर्द तो हमेशा से ही अधूरे

रहे हैं एक स्त्री के बिना

शायद स्त्री किसी एक के

लिए नहीं जीती वो जीती है

 

हर किसी के लिए

अलग-अलग रूप में

और वो प्यार बाँटती

रही है कई हिस्सों में 


कभी बेटी बनकर

तो कभी पत्नी बनकर

तो कभी बहन बनकर

तो कभी माँ बनकर

तो कभी दादी बनकर


तो कभी नानी बनकर

तो कभी मौसी बनकर

तो कभी बुआ बनकर

और इसी रिश्तों में

मर्द होते गए पीछे


रहने लगे अकेले

भटकते रहे गली-गली 

आवारा सा होकर

क्यों कि खोता गया है


वो हर बार

एक सुंदर प्रेम को

माँ को

बेटी को

बहन को

बुआ को


दादी को

नानी को

ऐसे तमाम रिश्ते को जो

एक स्त्री बिन है अधूरी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract