STORYMIRROR

Arun Pradeep

Inspirational

2  

Arun Pradeep

Inspirational

आत्म निर्भर

आत्म निर्भर

1 min
83

अपने पाँवों पर खड़ा हो अब

अपना आकाश हो अपना घर

पौरुष पर कर अब तू भरोसा

बैसाखी की खोज न कर

गिरकर उठना भी है सफलता

रास्ते के कांटों से ना डर!

जो राहें हों उबड़ खाबड़

सबकी ख़ातिर समतल कर!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational