STORYMIRROR

आसमान

आसमान

1 min
426


हर रंग मैं ढलता हैं आसमान 

मौसम बदलते ही बदलता हैं आसमान।


यूँ तो मिलो. तक फैला 

पंछीओको संभालता हैं आसमान।


हर सुबह रौशनी से भरा

हर रात तारों मैं सिमटता हैं आसमान। 


हर वक़्त करता चांद सूरज से मोहब्बत 

फिर क्यूँ बादलों सा पिघलता हैं आसमान। 


मेरे मन मैं इश्क़ इबादत सा है 

इसलिए तेरे सजदे मैं झुकता हैं आसमान। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract