STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Romance

3  

Surendra kumar singh

Romance

आप की दुनिया

आप की दुनिया

1 min
220


आप की दुनिया मे आये तो

खो गये इसके ड्रैसटिक सम्मोहन में

जमीन से आकाश तक

जाल सा फैला हुआ है

आप की दुनिया का सम्मोहन

खोये खोये ही बात किये आप से

मिलते रहे आप से

देखते रहे आप को

समझते रहे आप के सम्मोहन को

खोये खोये ही ढूंढते रहे खुद को

एक सन्देश जो था कि

तुम्हे तुम्हारी जरूरत है

और जब मुलाकात हुई खुद से

तो जाना कितना जरूरी था मैं

खुद को।

अब जब याद आती है

आप की दुनिया के ड्रैसटिक सम्मोहन में खो जाने की ।

कितना फर्क है मुझमें

जब आया तब से अब तक

लगता है

आप की दुनिया से भी

सम्मोहक एक दुनिया है

आप के अंदर

और आप भी अपनी दुनिया के

सम्मोहन में खोये हुये हैं

कितना अच्छा लगता है

सम्मोहन,और उसमें खोये खोये रहना।

 ऐसे में खुद से मिलना

तो एक जादुई सम्मोहन है।

कहाँ दुनिया का ड्रैसटिक सम्मोहन

और उसमे खो जाना

कहाँ जादुई सम्मोहन

खुद को पा जाना।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

More hindi poem from Surendra kumar singh

चलो

चलो

1 min വായിക്കുക

सुबह है

सुबह है

1 min വായിക്കുക

स्पर्श

स्पर्श

1 min വായിക്കുക

जो भी है

जो भी है

1 min വായിക്കുക

हवा में

हवा में

1 min വായിക്കുക

कविता

कविता

1 min വായിക്കുക

शांति

शांति

1 min വായിക്കുക

Similar hindi poem from Romance