STORYMIRROR

Neerja Sharma

Inspirational

4  

Neerja Sharma

Inspirational

आओ प्यार करते चलें

आओ प्यार करते चलें

1 min
57

आओ सब प्यार करते चलें

इक दूजे का हाथ थाम चलें।


हम सब विपदा पड़ी है भारी 

करोना नामक आई महामारी 

चलो सबको जगरूक करें 

आओ सब प्यार करते चलें।


गरीब की मजबूरी समझे 

बीमार की दूरी भी समझे

करोना के बचाव के लिए

आओ सब ध्यान रखते चले ।


काम सब अब रूके पड़े

हिम्मत से सब सबल खड़े 

आओ इक दूजे के साथी बने 

आओ सब प्यार करते चले ।


संस्कारों की संस्कृति भारत भूमि

हम सब की जननी यह मातृभूमि

आओ एकता बढ़ाते चलें

आओ देश का मान रखते चलें ।


संकट की इस कठिन घड़ी में 

आओ मिल ये प्रण सब ले लें

घर में रह स्वयं व देश बचाएँ

आओ मिलकर करोना को भगाएँ।


यह देव भूमि ,ये तपोभूमि

योग साधना के हम साधक

प्रभु राम कृष्ण की भूमि पर 

प्रेम की बंसी बजाते चलें ।


कोई देश में रहे न भूखा 

किसी के सर की छत न उजड़े

पड़ोसी भी सुख चैन से सोए

प्रेम की अलख जलाते चलें ।


आओसब प्यार करते चलें

इक दूजे का हाथ थामें चलें ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational