" आओ एक पहल करें "
" आओ एक पहल करें "
आओ एक पहल करे ,
तंबाकू दें छोड़ धूम्रपान अच्छा नहीं ,
व्यसन से मुंह मोड़
व्यसन से मुंह मोड़,
रोग क्यों गलें लगाएं
लिखा उसी पर लाल,
बात समझें समझाएं
कह "जय" करो सुधार,
खुशी जीवन में लाओ
तोड़ करें हम खास,
बढ़े चलो सभी आओ।
