आँसू
आँसू
निकल कर आँसू आँखों से,
दिल का हाल बता देता है।
दिल में दुख है,या हैं खुशियाॅ॑,
सब बाहर ला देता है।
दुख के जो आँसू होते हैं,
खुद दर्द बयान कर देता है।
लाख छुपाओ खुशियों के आँसू,
खुशियाॅ॑ खुद बिखरा देता है।
गम के आँसू धीरे धीरे आकर,
आँखें गीली करते हैं।
पश्चाताप के आँसू जो होते,
अंदर अंदर बहते हैं।
अनमोल बहुत होते हैं आँसू,
कीमत इनकी तुम समझो।
हर एक आँसू होता मोती,
भेद आँसुओं का समझो।
