आँखों का पानी मर जाए
आँखों का पानी मर जाए
आदमी कुछ तो ऐसा कर जाये।
जिसकी सदियों तलक खबर जाए।।
दूर तक जिस तरफ नजर जाये।
तेरे ख्वाबों का ही सफर जाये।।
या खुदा ऐसा भी जुनूँ कैसा ?
जिससे आँखों का पानी मर जाये।
नेक नीयत की रौशनी रखना
जिसका रूहों तलक असर जाये।
