आखिरी मुलाकात
आखिरी मुलाकात
मिलूँगी तूझसे जिंदगी के उस मोड़ पर
जहाँ सांसें भी जाने वाली होगी साथ छोड़कर
तब भी तूं मुझे देखकर मुस्कुराना
फिर मुझे यूँ ही सीने से लगाना
मेरा हाथ थामकर वहीं कहीं बैठ जाना
जिस पल मेरा हाथ तेरे हाथ में होगा
वो सांस मेरे जीवन का आखिरी साँस होगा
मुकम्मल होगी वो मुलाकात
फिर कभी ना मिलने वाले वादे के साथ।
