STORYMIRROR

Sonam Kewat

Abstract

3  

Sonam Kewat

Abstract

आखिर कौन है सबसे बड़ा

आखिर कौन है सबसे बड़ा

1 min
416

एक प्रश्न सभी के सामने खड़ा

आखिर कौन है सभी से बड़ा?

चलो मैं कुछ वाकिये तुम्हें गिनवाऊं

बड़े से बड़ा नाम बताऊँ।

जिस झूठ से हो किसी का भला,

ऐसे झूठ का ज्ञान बड़ा।

जो गरीब खाने को तरसे,

पर किसी और की भूख मिटाए,

उस गरीब का मान बड़ा।

धन को काला सफेद बताएं,

जब वो धन सफलता बन जाए,

कहते हैं वो रूपया हैं बड़ा।

वारिस ना होकर कुल की

पहचान जो बन जाए,

उस बेटी का नाम बड़ा।

बीवी के जज्बातों में रहकर भी

माँ बाप के चरणों में झूक जाए,

उस बेटे का है शान बड़ा।

मौजूदगी का अहसास कराएं

विश्वासों में जिंदा हो जाए,

आखिरकार वो ईश्वर है बड़ा।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract