STORYMIRROR

LALIT MOHAN DASH

Abstract Inspirational

4  

LALIT MOHAN DASH

Abstract Inspirational

बारिश

बारिश

1 min
244

बहुत अच्छा लगता है

मुझे ये बारिश की मौसम


यहां देवगढ़ में

ऊंचे ऊंचे पहाड़ , झरने

लंबे लंबे पेड़ ,जंगल 

सब मानो

टिप टिप टिप टिप

रिमझिम रिमझिम

मधुर गीत गाते हैं

बरसात में नहा कर

बहुत सुंदर, ताजा लगते हैं

जीवन की राग सुनाते हैं


पहाड़ों के चोटी पर

हमेशा मंडराते रहते हैं

दीवाने बादल

पिया मिलन की ये

दिलकश नजारे 

नैनों के जरिए 

दिल में करते हैं हलचल

भर देते हैं रंगीन जवानी के

सपने हजार ....


यार ! मैं तो हर पल 

हर लम्हा

मचलता रहता हूं

पिघलता रहता हूं ....


प्यार की इस मौसम में

छतरी पकड़ कर भी

बारिश में भीगता रहता हूं ..!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract