STORYMIRROR

Taj Mohammad

Romance Tragedy Action

4  

Taj Mohammad

Romance Tragedy Action

आज भी इंतजार है।

आज भी इंतजार है।

1 min
413

मेरी नजरों को आज भी इंतजार है तेरे आने का।

इक अरसा हुआ है तुमने वादा किया था आने का।।1।।


मुद्दत हुई है दीदार को और ये जां भी है जाने को।

देख लूं तुमको तो गम ना होगा फिर मर जाने का।।2।।


शायद तुमको लगता होगा कि मैं नाराज हूं तुमसे।

नाराजगी नहीं हां गम था तुम्हारे यूं चले जाने का।।3।।


कैसे बताए तुमको तुम्हारे बगैर कैसे जीए है हम।

अल्फाज़ ना है हमारे पास हाले जिंदगी बताने का।।4।।


इक अरसे से हम सफर में तन्हा ही चल रहें है।

हर रंग देखा है हमने इस बदलते हुए जमाने का।।5।।


तनहाइयों के आलम में तुम्हारा ही तसव्वुर था।

तुम हो जाते अकेले दिल तो करता था मर जाने का।।6।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance