आईना
आईना
तुम
दुनिया में
सबसे अच्छे हो
दोस्तों से भी बढ़कर हो
अच्छे मित्र की तरह आकर्षक हो
कभी भी मुझसे झूठ नहीं बोलते हो
मुझे मेरे सच से ही मिलाते हो
हँसती हूँ तो तुम हँसते हो
रोती हूँ तो तुम रोते हो
समभाव रहते हो
आईना तुम
मेरे सच्चे
मित्र
हो।
