आधुनिक युग की सफलता?
आधुनिक युग की सफलता?
ताकत से किसी का अंदाज नहीं होता
मानवता के लिए खूब लिखा गया
युद्ध करने से क्या कोई फायदा है?
मानवता के लिए हानि लिखी गई
भूख और प्यास से मरने लगे हैं
युद्ध की भयानकता हावी होती है
एक एक करके मानव बिक रहे हैं
पैसों के लिए ईमान बेच रहे हैं
बस यही आधुनिक युग की सफलता है?
या फिर अभी कुछ करना बाकी है?
