आभार
आभार
उन सभी का आभार
जिन्होंने बुरे वक़्त में मुहं मोड़ा
और सिखाया अकेले लड़ना
धन्यवाद उन सभी का, जो छोड़ गए
और मैं होता गया मजबूत
हार, असफलता, दुख पर
तुम्हारे व्यंग्य, तुम्हारे अपमान
तुम्हारे साथ छोड़ने से
मैंने बहुत कुछ सीखा
अब जरूरत नहीं किसी की
हाँ, तुम्हें पड़े तो आवाज देना
मैं आऊंगा ये सोचकर कि विश्वास न उठे
तुम्हारा जीवन से.