STORYMIRROR

Taj Mohammad

Romance Action Fantasy

4  

Taj Mohammad

Romance Action Fantasy

आ लेकर चलूं।

आ लेकर चलूं।

1 min
293

मेरी हर खुशी है कुरबान तुझ पर।

इक तेरा ही हक है मेरे दिलों जान पर।।1।।


आ लेकर चलूं मैं तुझको चांद पर।

कुछ मुख्तलिफ सा लिखूं तेरे नाम पर।।2।।


चांदनी में तेरा हुस्न है परियों सा।

दिल करे तुझे चाहूं सुबह से शाम तक।।3।।


चल बसाते है मोहब्बत का जहां।

हर ज़र्रा महके जमीं से आसमान तक।।4।।


हरपल में दिलकशी हो इश्क की।

फिज़ाये भी हंसे जहां तेरी मुस्कान पर।।5।।


आशिकी के शहर में हम चलते है।

लहजे में जहां मुहब्बतें हो हर बात पर।।6।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance