Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

असफलता का जश्न

असफलता का जश्न

4 mins
492


आज दसवीं का रिज़ल्ट था कविता मैम सुबह से टेंस थी पता नहीं इस बार उसके स्कूल का कौन सा बच्चा फेल होने के कारण कोई ग़लत कदम उठा ले पिछले साल ही स्कूल का सबसे हरफ़नमौला छात्र चिराग ने लोवर ग्रेड के कारण बड़े ही दर्दनाक डांग से ख़ुदकुशी कर ली थी वह स्कूल के बॉलीवॉल टीम का कॅप्टन भी था।

और सौम्या ने भी एक सब्जेक्ट में फेल होने के कारण ख़ुदकुशी का प्रयास किया था थैंक गॉड वह बच गयी थी।

ठीक चार बजे शाम को जब रिज़ल्ट ऑनलाइन हुआ कविता मैम ने लिस्ट में सबसे पहले असफल स्टूडेंट्स और लोवर ग्रेड वाले छात्रों का नाम देखा कुल चार नाम थे कनिष्क , मोहित, सुरभि और अनुपमा

उन्होने तुरंतउन चारों को फोन किया डियर रिज़ल्ट में कुछ गड़बड़ी हैंस्कूल को मैसेज आया हैंतुरंत आकर स्कूल के असेंब्ली हॉल में मिलो

और मैम ने तुरंत वॉटस अप के ज़रिए सभी सफल स्टूडेंट्स को भी फ़ौरन स्कूल के असेंब्ली हॉल में एकट्ठा होने को कहा-

अगले दो घंटे में असेंब्ली हॉल करीब -55- स्टूडेंट्स बड़े ही बेसब्री से मेडम की प्रतीक्ष कर रहे थे, एक बड़ा स्टेज सजाया गया था कुर्सियाँ रखी गयी थी गुलदस्ते रखे थे।

मैडम के आते हीहॉल मे “ गुड ईव्निंग “, मैम का शोर उभरा जिसमे बेहद खुशी कम खुशी और उदासी की मिली जुली आवाज़ें थी स्कूल के और भी टीचर्स भी मंच पर थे मैम ने माइक लेकर बोलना शुरू किया ” मेरे प्यारे स्टूडेंट्स सॉरी फॉर रॉंग इन्फर्मेशन रिज़ल्ट के गड़बड़ी की खबर मैने केवल तुम सब को बुलाने के लिए दी थी "

मुझे सफल छात्रों से पहले चूक गये छात्रों से बात करनी हैं और मैं पहले बुलाना चाहूँगी उन स्टूडेंट्स को जो अगली बार पास होने वाले हैं। मुँह लटकाएँ एक एक कर चारों छात्र-छात्राएँ स्टेज पर आ गये

कविता मैडम ने उन चारों को पहले शपथ दिलवाई कि पिछले साल के चिराग और सौम्या की तरह वे कोई ग़लत कदम नहीं उठाएँगे।

फिर उसने उन चारों का मुँह मीठा करवाया -" तुम चारों आज हार कर भी विजेता हो तुम्हें एक हार नहीं तोड़ सकती तुम्हें एक साल और अच्छे से तैयारी कर के खुद को साबित करना है। तुम सब अपने अपने घरों के सबसे अनमोल हीरे हो। पूछो चिराग की माँ सेकि उन्हे चिराग चाहिए था या उसका उस साल सफल होना ज़रूरी था वे आज भी बेटे के गम में रो रहे,

और तुम्हें किसी से शर्माने की ज़रूरत नहीं कि तुम सब फेल हो गये या लोवर ग्रेड आया हैंक्योकिपूरे देश में कल कितने हारे हुए बच्चे ( भगवान ना करे ) ख़ुदकुशी कर लेंगे मगर तुम चारों पूरे समाज को मैसेज दो कि तुम सब विनर हो अगले मैच के विनर

“ नाकामयाबी एक पड़ाव हैंआख़िरी पड़ाव नहींइसके आगे निकल कर ही कई कामो में असफल रहाकई चुनावों में हारा एक अमरीकी अमरीका का ऑल टाइम फ़ेवरेट प्रेसीडेंट अब्राहम लिंकन के नाम से जाना जाता हैं

हवाई जहाज़ों के निर्माता बंधुयों ने शुरुआत एक साइकल की दुकान से की थी

मैंने अपने कैरियर में 900 से ज्यादा शॉट्स मिस किये, करीब 300 मैचों में नाकाम रहा, 26 मौकों पर विनिंग शॉट्स गंवाए मैं बार बार नाकाम रहा मगर नाउममीद नहीं हुआ और इसी कारण मैं कामयाब भी रहा ” पता हैं यह किसकी कहानी हैं द ग्रेटेस्ट बास्केट बॉल प्लेयर ”

“ माइकल जोर्डन की “ भीड़ से आवाज़ आई

“एक लड़का जो रामेश्वरम में अख़बार बेचा करता था जिसकी बनाई पहली मिसाइल फेल हो गयी थी”

“ अब्दुल कलाम “ भीड़ से दूसरी आवाज़ आई

“ और तुम लोग उस युवक के बारे में जानते होगे जिसे एक न्यूज़ पेपर के ऑफीस से “ लैक ऑफ इमॅजिनेशन एंड गुड आइडिया “ कह कर निकाल दिया गया थामगर उसने सुसाइड नही किया बल्कि वॉल्ट डिज़्नी बना

मैडम के उदाहरणों से असफल हुए स्टूडेंट्स के चेहरे पर छाई उदासी ख़त्म हो रही थी

“नाकाम होने के बाद भी हिम्मत टूटने नहीं देना यह है "रियल विनर " की निशानी तो ऑडियेन्स बता ओ आज का सच्चा विनर कौन हैं

भीड़ में से उन चारों के फ्रेंड्स ने खूब ज़ोर से कहा

कनिष्क, मोहित, सुरभि, अनुपमा”

वाउ असफलता का जश्न पहली बार देखा था और यह जश्न अपने उद्देश्य में सफल भी रहा।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational