Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Harshita Dawar

Romance

5.0  

Harshita Dawar

Romance

उफान उड़ान का

उफान उड़ान का

1 min
577


 बाहर उफनती ज्ञान की विशाल नदी से भीतर 

झरना ध्यान का छोटू सा झरना भला।

इतना ना हो सका ज्ञान से बढ़कर प्यार सो भला

करने को तो बहुत कुछ सीखा दिया।


प्यार मोहब्बत इश्क़ वफ़ा पर

बेवफाई ना सिखा पाए

बेवरवाह मोहब्बत करते करते।


बेपरवाह बदमाशियां के मलकीयत से भरपूर

शहजादे सा उड़न खटोला में उड़ते गए।

कबूल करते करते किस बदली के

साथ उड़ते गए।


चांद की रोशनी में ऐसे चमकते सितारे की तरह

कोमल भावना को पहचानते रहे।

क्या एहसासों की बरसात हुए उसमें

एक दूसरी दुनिया के नज़ारे नज़र आने लगे।


सांसे थमने लगी, होंठ मुस्कुराने लगे

दिल की धड़कनें थम भी ना पाई

नज़दीक सांसों की गर्मी महसूस होने लगी।


क्या नज़ारे नज़र आ रहे थे

चांद की रोशनी दोनों के

जिस्म को पिघला रही थी।

मूदहोश नज़रें एक दूसरे से

बातें करने लगीं।


जिस्म से आत्मा के मिलन की ये

चांदनी गवाह बनने लगी।

क्या खुद नजारे में मिलन की ये रात

दोनों के हवा में डोलाने लगी।


मिसाल बनके कभी ना टूटने वाले

रिश्ते की पहचान बनने लगे।

किस्मत की लकीरों में

एक दूसरे का नाम लिखने लागे।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance