STORYMIRROR

Madhu Vashishta

Inspirational

4  

Madhu Vashishta

Inspirational

नमन तुम्हें हे भोलेनाथ

नमन तुम्हें हे भोलेनाथ

1 min
373

नमन तुम्हें हे भोलेनाथ            

रखना भक्तों के सिर पर हाथ।

तुमको भक्त बहुत ही प्यारे हैं।

जिसने स्वयं को समर्पण तुम्हें किया

उसके तो वारे न्यारे है।

हे दुख हर्ता हे सुख कर्ता।

संसार की खातिर तुमने गरल है पिया।

माथे पर चंद्रमा सुशोभित है।

करते सदा भक्तों का हित हैं।

कंठ में सर्प हार पहना ।

भक्तों का तुमने उद्धार कीन्हा।

भक्तों के अवगुण पर तुम चित्त ना धरते हो।

शरणागति की हमेशा रक्षा करते हो।

तुम भोले भाले प्यार भरे।

चाहे देव हो या दानव सब तेरी शरण तले।

परोपकार सभी पर करते हो।

तुम ही झोलियां सबकी भरते हो।

हे परमपिता कृपा हम बालकों पर भी करना।

कर्तव्य पथ पर डटे रहे हम, इस पथ से विचलित ना करना।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational