STORYMIRROR

Raja Sekhar CH V

Classics

4  

Raja Sekhar CH V

Classics

बचपन के दोस्त

बचपन के दोस्त

1 min
1.8K


रात्रि के लिए चमकते दमकते सितारे हैं बेहद सुन्दर,

हमारे लिए बीते हुए बचपन के दुर्लभ दोस्त हैं सुन्दर,

जिनके हास्य गल्प नासमझ वाद-विवाद हैं अति सुन्दर,

फिर उनका स्वार्थरहित स्नेह सौहार्द्य है अत्यंत सुन्दर|


पत्तों पर ठंडी मोती सम ओस की बूंदें हैं बेहद सुन्दर,

बीते हुए बचपन के दोस्तों की सुनहरी यादें हैं सुन्दर,

जिनके अनुभवों का अनुपम उपाख्यान है अति सुन्दर,

फिर उनके प्रति अटूट विशिष्ट विश्वास है अत्यंत सुन्दर|


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Classics