STORYMIRROR

Dr. Natasha Kushwaha

Action Fantasy Inspirational

4  

Dr. Natasha Kushwaha

Action Fantasy Inspirational

मेरा हिंदुस्तान

मेरा हिंदुस्तान

1 min
393


हां मुझे गर्व है खुद पे, और अपने खुदा पे,

जिसने मुझे पनाह दी, इस सकल जहां में,

सांस लेना सिखाया, खुले आसमान में,

सत रंगो का भान है, और नहीं हम इंसान है,

कर्मठ हूं मैं और हमें, अपने कर्म का ज्ञान है,

भारत मां की संतान मैं, मातृभूमि मेरी जान है,

स्वतंत्र उन्मुक्त राष्ट्र मिला, मन सुमन सा खिला,

आजाद हिन्द फौज सी, स्वयं भाव मौज सी,

स्वीकृति मिली जीने की, जल अमृत पीने की,

खुश दिल मेरा हाल है, मौलिक मेरी चाल है,

स्वतंत्र मेरी आवाज़ है, अडोल विश्वास है,

प्रेम और मुस्कान है, मेरा देश महान है,

भारतीयता पहचान है, भारत मां मेरी जान है,

नीति, नताशा मेरा नाम है, देश हिंदुस्तान है ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action