STORYMIRROR

Mandeep Kaur Bharaj

Action Inspirational

4  

Mandeep Kaur Bharaj

Action Inspirational

विजेता

विजेता

1 min
400

वकत के साथ जो चलता है

जीत को ओर वही बढ़ता है

कमजोर कभी आवाज नही उठाता 

और बेईमान कभी जितकर नही जाता 


जीत के मायनो को जो समझता है

उस आग में वो जलता है

जोश से उसे बडाता है

फक्र से वह बढ़ता है


जो रखे विश्वास खुद पर 

उसे यकीन ना किसी के यकी पर 

जिनकी नजरें सीधे रास्तों पर है

उनके पैर नही डग मगाते 


दीवारों को भी तोड़ देते हो वो

फिर सु गम के नहीं खुशी के है 

क्योंकि, जीत के दिखाना ही है विश्वास।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action