बेहतरीन है इश्क़
बेहतरीन है इश्क़
यारों असल में प्यार क्या कोई नहीं जाने,
जिसे होता है ना वो सच्चा वाला ही जाने।
पाने की हर मुमकिन वो कोशिशें भी करता,
पर मरते दम तक हार बिल्कुल नहीं मानता।
सुनो ना इश्क़ कोई करने की सिर्फ़ चीज नहीं,
बेहतरीन है इश्क़ का तोहफ़ा मिलें जिसे यही।
जो हर किसी इंसान से तो कतई होता नहीं,
जिससे होता उसे पाएं बिना चैन आता नहीं।
ना होती है ख़बर हमें और ना जान पाता ज़माना,
चुपके-चुपके गुनाह कर जाती है ये क़ातिल निगाहें।
ये दिल बेचारा पाने की कोशिशें तमाम है करता,
बेहतरीन है इश्क़ पर सबको तो नहीं है मिलता।

