सागर सी गहराई
सागर सी गहराई
चंचल व सरारती है मन
भटक न जाए कहीं पथ से,
ह्रदय में सब्र बनाये रखना
सागर सी गहराई रखना l
जिंदगी की दौड़ में कहीं
अपना वजूद ना खो देना,
चुनौतियां व रुकावटें भी होंगी
जीने का मकसद बनाये रखना l
दौलत की लालच में कहीं
जिंदगी जोखिम न बन जाए,
शांत मन क़ी ज्योति जगाना
मन में धैर्य बनाये रखना l
मेहनत और मकसद
कभी कम न हो जिंदगी में
ह्रदय में सब्र बनाये रखना
सागर सी गहराई रखना l
