इंटरनेट दुरुपयोग
इंटरनेट दुरुपयोग
युवा आजका आभासी
दुनियां का बाजीगर
पढ़ने में मन लगता नही
इंटर नेट व्यर्थ गंवाते समय।।
पैसे समय का उपयोग नही करते
इंटरनेट हो गया जैसे भंग
हर हाथ मे मोबाइल है
इंटरनेट कनेक्शन संग।।
चैटिंग करते अनाप सनाप
संदेशों का प्रेषण करते संसय
में जीते औरों को करते तंग।।
विज्ञान का चमत्कार मानव
मानवता कल्याण विकास का
अभिभाज्य अंग।।
दुरुपयोग बीमारी है
सामाजिक महामारी है
विकृतियो की जननी है।।
इंटरनेट मोबाइल से सारी
दुनियां मुठ्ठी में पैदा होता
जब इंसान मुठ्ठी बन्द किये
मतलब भाग्य भगवान सब
उसकी मुठ्ठी में साथ।।
कोई अपने सद्कर्मो से कर देता
बंद मुठ्ठी का सच साकार
कोई देता हाथ पसार।।
ऐसी ही सच्चाई मोबाइल
इंटर नेट की सदुपयोग से
मिलता ज्ञान जीवन पथ मार्ग।।
दुरुपयोग से अच्छा खासा मानव
बन जाता मन से विकलांग
समय पैसा की बर्बादी
सदुपयोग दुरुपयोग का
अंतर मूल इंटरनेट दुरुपयोग
से मानव दावत देता बीमारी।।
घंटों बैठे बेमतलब की बातों
में जाया करता खुद की कीमत
औरों के भी हक़ छिनता सबको
करता बोर।।
मानसिक रूप से परजीवी
हो जाता रहता नही खुद का
बोध संबादो के संसय का जैसे
कोई चोर।।
इंटरनेट का सदुपयोग शिक्षा
ज्ञान जीवन के लिये अनमोल।।
