काली अंधेरी रात
काली अंधेरी रात
हर साल आता जब रोशनी फैलाने का त्यौहार,
अंधेरा समाप्त करके रोशनियों का ये त्यौहार।
अमावस्या की घनी काली अंधेरी रात होती है,
घनी काली अंधेरी रातें जगमगाने की होती है।
अन्याय, बुराई और अधर्म से लड़ने का त्यौहार,
न्याय, अच्छाई और धर्म की जीत का त्यौहार।
अंधेरे पर प्रकाश की विजय का मनाते त्यौहार,
राम के अयोध्या लौटने पर स्वागत का त्यौहार।
अंधेरी रात में त्यौहार मनाने से अब डर लगता,
शैतानों से कब हो सामना सोचकर डर लगता।
हर युग में ही ईश्वर कोई अवतार लेकर आते,
कलयुग में पाप ज़्यादा तो क्यूँ नहीं अब आते।
