माँ है हमारी।
माँ है हमारी।
मेरी माँ सबसे ज़्यादा प्रिय हमारी,
पूरे परिवार का केंद्र माँ है हमारी।
परिवार में सबसे छोटी मम्मी जी,
नानके में सबसे छोटी माँ हमारी।
तीन मामा और तीन मामी हमारी,
मम्मी की बड़ी बहन मासी हमारी।
दुर्भाग्य से एक मामा-मामी हमारी,
अब मासी छोड़ गए दुनिया हमारी।
स्वर्गीय मामा जी सबकुछ थे हमारे,
स्वर्गीय मामी अन्नपूर्णा देवी हमारी।
अब मासी छोड़ गई दुनिया हमारी,
माँ के जैसे ही थी मासी जी हमारी।
बचपन से लेकर अभी तक हमारी,
हर रिश्ता निभाया वो है माँ हमारी।
मेरे पापा जी मेरे लिए ईश्वर हमेशा,
मेरी माँ भी साक्षात देवी ही हमारी।
