गणपति बप्पा
गणपति बप्पा
गणपति बप्पा जल्दी आना,
वरदान सब को देकर जाना।
आप भक्ति करने वालों को,
जायज़ वरदान देकर जाना।
गणेश जी की अद्भुत सवारी,
करते मूषकराज की सवारी।
मोतीचूर के लड्डू भोग लगा,
सारे संसार के है पालनहारी।
यार रूप जिनका निराला है,
शिव-पार्वती के वो लाला है।
जब-जब भी संकट आता है,
भगवान गणेश ने संभाला है।
