पालतू जानवर पालना।
पालतू जानवर पालना।
पालतू जानवर पालना तो अच्छा,
देखभाल ढंग से करना तो अच्छा।
कुछ पड़ोसी पालतू जानवर पाले,
कुछ सही तो कुछ दिखावा करते।
जंगल पानी करवाने नहीं ले जाते,
गलियों में खड़े वाहनों पर करवाते।
सुबह उठते ही वाहन के पास रोज़,
गंदगी कुछ पड़ोसी करवाया करते।
ऐसे पड़ोसियों को शर्म नहीं आती,
महा बेशर्म सदा ही ये ज़्यादा होते।
कुछ नियम सख्त बनाने अब होंगे,
ऐसे लोगों के लिए कानून तो होंगे।
जब आप सही ढंग से पाल सकते,
तो पालतू जानवरों को सभी पाले।
वाहनों के सामने रोज़ गंदगी करते,
कुछ कहो तो लड़ने हमसे है लगते।
