STORYMIRROR

Vimla Jain

Tragedy Action

4  

Vimla Jain

Tragedy Action

अशांत मन

अशांत मन

1 min
329

अशांत मन बेचारा क्यों रोज रोज अशांत रहता है

हर जरा जरा सी बात में दुश्चिंता से भर जाता है 

अशांत मन बेचारा दुश्चिंताओं का मारा

जरा जरा सी बात पर बेचैन हो जाता

कभी परीक्षा का रिजल्ट

कभी खून के जांच का रिजल्ट

कभी नौकरी के इंटरव्यू का रिजल्ट

कभी कोई समय से ना आया हो

कभी कोई समाचार ना आया

है दुश्चिंताओं में भरा यह मन

इतना बेचैन हो उठता है कि ,

जब तक सब सही नहीं हो

शांत होने का नाम नहीं लेता

फिर एक दिन मैंने मेरे मन को समझाया

क्यों रे जीवड़ा तू इतना बेचैन रहता

थोड़ा भगवान पर भरोसा कर,

जो होगा वह अच्छा ही होगा

आने वाली आफत से क्या घबराना

हिम्मत से काम ले, कुछ भी बुरा नहीं होगा

है तेरा ईश्वर तेरे साथ फिर यह घबराना कैसा

अगर एक जगह कुछ तकलीफ है तो,

दूसरी जगह उसका हल भी है

इसलिए ए बेचैन मन तू घबराना छोड़ दे

दिल में शांति धारण कर 

और मैंने घबराना छोड़ दिया

अब तो जो परिस्थिति होगी उससे निकलेंगे

कभी ना हम घबराएंगे

हर परिस्थिति से निकल ही जाएंगे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy