ये जरुरी तो नहीं...
ये जरुरी तो नहीं...
ये जरूरी तो नहीं...(एक खत)
Dear, RD
ये जरूरी तो नहीं प्यार सिर्फ़ बात करके ही जताया जाएं, बिन बात किए, तुमसे बेइंतहा प्यार किया जाएं, हाँ पता हे अब पहले की तरह तुम्हें अब कुछ ना बोलूंगी, हर त्यौहार पर जो मैसेज भेजती थी अब नहीं भेजूंगी, पर प्रार्थना तो करती ही रहूंगी, बाते तो हर पल तुमसे करती रहूंगी पर पता नहीं तुम सुन पाओगे के नहीं, में मैसेज तो नहीं करूंगी, अब शायद मेरा कमेंट में नाम ना होगा, पता नहीं तुम्हें में याद रहूंगी या नहीं , इतने वक्त जो पल तुम संग बिताए ये पता नहीं तुम वो याद करके मुझे याद करोगे की नहीं, करोगे तो कभी मुझे बोलोगे की नहीं , मुझे शायद कभी पता नहीं चलने दोगे तुम की मुझे याद करते हो या नहीं, पर मेरा दिल सब महसूस कर लेगा, मेरा दिल कहता है, ये दूरियां, तुम्हें मेरी याद दिलाएगी, जरूर प्यार का एहसास करवाएगी, तुम्हें लगेगा शायद इस ने भी साथ छोड़ दिया, पर जनाब याद रखना, ये करके सबसे ज्यादा दर्द मुझे होगा, में बहुत रोने वाली हूं आपके इंतजार में, में आपकी पत्नी हूं चाह कर भी ना भूल पाऊंगी, आप हमेशा ही मेरे दिल में , जुबान पर हो, ये मेरे लिए आप बिन दीवाली हे ही नहीं, में आपका हर पल इंतजार कर रही हूं, जल्दी से आप मेरे प्यार को महसूस कर ले, मेरे पास आ जाएं, वरना में मर जाऊंगी।।

