STORYMIRROR

Shwetambari Tiwari

Tragedy

2  

Shwetambari Tiwari

Tragedy

वो गलत तो नहीं

वो गलत तो नहीं

1 min
154


 शादी के बाद जब ससुराल आई तो वो एक भोली भाली प्यारी सी लड़की थी। सबसे आगे पीछे घूमती ढेर सारा काम करती , और हमेशा खुश रहती ।जब वह मां बनी जिम्मेदारियां तो बहुत बढ़ गई थी पर मदद के लिए कोई हाथ आगे नहीं बढ़ा । दूसरे बच्चे के होते ही तो उसका काम और बढ़ गया, और शुरू हो गया ताने और उलाहनों होने का सिलसिला। धीरे धीरे उसे भी आदत पड़ गई पहले तो कहां किसी के जोर से बोल देने पर रो देती थी वो, और अब बस सुनती और मुस्कुरा देती। एक दिन सासु मां ने उसे बोला तुम पूरे दिन करती क्या हो ? अविका की ऑखे छलछला गयी वो और दिनों की तरह चुप नहीं रही। उसने भी कह दिया आपके घर को घर बनाती हूँ मैं ।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy