STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Tragedy

3  

V. Aaradhyaa

Tragedy

वो एक पिता है

वो एक पिता है

1 min
312

उस अजनबी के साथ एलिवेटर पर कुछ देर रुकना पड़ा।वो मेरी किस्मत अच्छी थी किउस दिन बिजली कट जाने की वजह सेकुछ मिनट वहाँ हम दोनों अटक गए थे.

मैंने उसे गौर से देखा तोवो एक मज़बूर बाप था जो अपने बच्चे की पढ़ाई बीबी की दवाई की चिंता कर रहा था. वो अपने ज़िन्दगी के हिसाब में इतना उलझा हुआ था कि उसे इस बात का ज़रा भी पता नहीँ चला कि कुछ मिनट के लिए लिफ्ट रुकी हुई है. इस जीवन का संघर्ष इतना कठिन है कि कभी कभी हम अपने आपको भी भुला देते हैँ. ऐसे ज़िम्मेदार पिता को मेरा नमन है.


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy