Find your balance with The Structure of Peace & grab 30% off on first 50 orders!!
Find your balance with The Structure of Peace & grab 30% off on first 50 orders!!

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

3  

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

विश्व अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस विशेषांक

विश्व अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस विशेषांक

2 mins
12.1K


हमें विश्व अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस को विशेष बनाना होगा, हमें सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलानी होगी,

आज पर्यावरण प्रदूषण अपने चरम पर है, न केवल वायु को बल्कि जल व मिट्टी को भी प्रदूषण से बचाना होगा,

आज पर्यावरण प्रदूषण के कारण हवा सांस लेने लायक नहीं बची , अब तो हमे इससे बचने के लिए वृक्षारोपण करना ही होगा,

यदि हमें मानव का अस्तित्व प्रथ्वी पर बचाना होगा तो वायु, जल व मिट्टी का प्रदूषण कम करना होगा,

हमें अपने अस्तित्व के लिए जल संरक्षण व वृक्षारोपण को अपनाना होगा, अन्यथा हमारा जीवन ही खतरे में होगा,

हमें प्लास्टिक के खतरे से भी अपना जीवन बचाना होगा, प्लास्टिक प्रदूषण के कारण समस्त विश्व को अपने अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह लगाना होगा,

हमें फर्स्ट यूज प्लास्टिक को बॉय बॉय करना होगा, अन्य प्लास्टिक का प्रयोग भी कम करना होगा,

हमें फैक्ट्री प्रदूषण को भी कम करना होगा, हमें क्लोरो फ्लोरो कार्बन के प्रयोग को कम करके ओजोन लेयर को बचाना होगा,

हमें कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करना होगा, प्रथ्वी के बढ़ते तापमान को कम करना होगा,

हमें ग्लेशियरों को पिघलने से रोकना होगा, ओजोन लेयर को भी पतला होने से बचाना होगा,

हमें वनों को कटने से रोकना होगा, पत्तों व अन्य वस्तुओं को जलाने पर भी प्रतिबंध लगाना होगा,

हमें पर्यावरण संरक्षण करना होगा, जल संरक्षण करना होगा व मिट्टी प्रदूषण नियंत्रण में रखना होगा, प्रथ्वी पर जीवन को बचाना होगा,

हमें विश्व पर्यावरण दिवस पर शपथ लेनी होगी कि हम पर्यावरण संरक्षण करेंगे, जल को प्रदूषण से बचाएंगे, मिट्टी को प्रदूषण से बचाएंगे व फर्स्ट यूज प्लास्टिक को बॉय बॉय करेंगे,

हमें विश्व पर्यावरण दिवस को विशेष बनाना होगा, हमें सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलानी होगी।


Rate this content
Log in

More hindi story from VIPIN KUMAR TYAGI

Similar hindi story from Inspirational