STORYMIRROR

Vimla Jain

Tragedy Action Inspirational

3  

Vimla Jain

Tragedy Action Inspirational

वह हीरो के हार की चोरी

वह हीरो के हार की चोरी

2 mins
46

हीरो का हार मानुनीयों का प्यारा सा सपना होता है।

मेरे गहनों के कलेक्शन में एक हीरो का हार तो होना ही चाहिए।

और जिनको मिल जाता है, वह सोचती हैं अब मैं इसका प्रदर्शन कैसे करूं।

सामाजिक समारोहों में  शादियों में वे अपने गहने का प्रदर्शन करती फिरती है।

और हाथ लगा लगा कर दिखाती हैं की देखो मेरा हीरे का हार कितना महंगा कितना सुंदर है।

कभी-कभी इसमें उनको भी महंगा पड़ जाता है

क्योंकि सब समारोहों में खाली मिलने मिलाने वाले ही नहीं होते हैं।

चोर उचक्के भी बहुत घूम रहे होते हैं, जो आपका ध्यान रख रहे होते हैं।

कुछ ऐसा ही हुआ उनके साथ,

अपनी दिखावा करने की आदत के चलते बहुत प्रतिष्ठित परिवार की इकलौती लड़की की शादी में हीरो के हार के साथ में पहुंच गई वे मानुनी,

वहां सबके साथ अपने हीरो के हार और गहने दिखा दिखा कर बहुत मजे वह ले रही थी।

अपने संपन्नता का वह दिखावा कर रही थी।

तैयार होकर जाने के टाइम कमरे को खाली बंद कर सब सामान को खुला छोड़ प्रोग्राम में निकल गई,

पीछे से होटल के वेटर ने अपना कमाल दिखा दिया, उनका हीरे का हार उसने चुरा लिया।

और वह वहां से रफू चक्कर हो गया।

इकलौती बेटी की शादी में बहुत हंगामा हो गया।

सब लोगों के बैग देखे गए ,बहुत बदनामी हो गई और लोग नाराज भी हो गए।

मगर हार हो तो मिले ना, वह तो कभी का कहीं जा चुका था।

क्योंकि एक बच्ची ने उसको हार निकलते हुए देखा था।

उसको लेकर सब जगह घूमे मगर कहीं वह चोर नजर नजर ना आया।

समारोह बिगड़ा, रिश्ते बिगड़े,

और हमको यह सबक दे गया‌ शादी भले कोई भी हो, कोई भी समारोह हो ,महंगी ज्वेलरी नहीं ले जानी,

नकली से ही काम चलाना ,यह शो की चीज नहीं है ।

कब किसी की नजर पड़ जाए और आपको लाखों की चोट दे जाए।

हीरो का हार पड़ गया सबको महंगा। उस जमाने में भी वह लाखों का था। क्या कर सकते थे वह दुखी होकर बैठ गए।

और शायद इससे सबक भी लिया हो। यह है हीरे की हार की चोरी की कहानी।

जो हमारे सामने हुई आज हमने सुनाई है आपको यह कहानी।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy