STORYMIRROR

Anjali Srivastava

Romance

2  

Anjali Srivastava

Romance

तुम मुझे सबसे ज्यादा पसंद हो

तुम मुझे सबसे ज्यादा पसंद हो

1 min
77

मैं और तुम आखिरी मुलाकात के लिए उस दिन यूं ही साथ चलते चलते बगीचे में पीले फूलों से भरे पेड़ की छांव में बैठ गए। दिन भर की थकान ओर उदासी से कुम्हलाया मेरा चेहरा तब खिल उठा जब तुमने उसी डाली के फूल को तोड़ कर बड़े प्यार से मेरे बालों में लगाते हुए कहा "तुम मुझे सबसे ज्यादा पसंद हो और हर बार जब भी मैं तुम्हें देखता हूं, मुझे फिर से प्यार हो जाता है।" तुम्हारे मां और बाबा के इनकार के बावजूद हम एक दूसरे के प्रेम की कसौटी पे खरे उतरे शायद तभी मैं आज भी तुम्हारी जीवनसंगिनी हूं।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance