STORYMIRROR

Rajit ram Ranjan

Romance

2  

Rajit ram Ranjan

Romance

टिक-टाक वाला वीडियो....

टिक-टाक वाला वीडियो....

2 mins
520

पहले जब वो मिलती थी नज़रें मिलाती थी और सारी रात मैसेंजर पे चैटिंग किया करती थी, अचानक से ना जाने उसको क्या हो गया, कि बात करना तो दूर 

अब तो उसने अपना पुराना नम्बर भी बदल लियामगर आज भी मैं  उसके साथ बनाया हुआ, टिक-टाक वाला वीडियो देखकर दिन गुजार लेता हूँ !

लाख कोशिशों के बाद खुद को संभाल लेता हूँ

मैंने बहुत कोशिश कि व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, म्यूजिकली, hike, हर जगह उसको ढूंढा, पर वो कही नहीं मिलीमैं सिर्फ उससे पूछना चाहता था, कि मेरा कसूर क्या था कम से कम मैं अपनी ग़लती का अहसास तो करताउसके चले जाने के कितने दिनों तक मैं डिप्रेसन,अवसाद से 

घिर गया था, जब भी किसी को किताबों में फूल रखते हुए देखता, उसकी ही याद आ जाती थीऐसा लगता जैसे वो सामने बैठी हो, उसके दिखने कि मुझे 

बीमारी लग गई हो जैसेआज भी जब बेचैनीयाँ बहुत बढ़ जाती हैं, तो मैं उसके साथ बनाया हुआ, टिक-टाक वाला वीडियो देखकर दिन गुजार लेता हूँ

लाख कोशिशों के बाद खुद को संभाल लेता हूँ


उससे मैं जब पहली बार बस स्टॉप पे मिला था, मुझे ऐसा लग रहा था, कि जैसे हमारा रिश्ता जन्मों -जन्मांतर का है उसका सावला सा रंग, चेहरे पे स्माइल, सफ़ेद कलर वाला सूट, आगे से बाल थोड़ा झुका-झुका, तिरछी नज़रें मुझे देख रही थी, भीगे होठों पे हसीं थी, औऱ गाल का काला तिल मानो 

जान ही ले लेमैं अपने आप को नहीं रोक पाया अचानक से पूछ लिया कि टाइम क्या हो रहा हैउसने नज़रें झुका कर अपने हाथों कि घड़ी को देखा, 

मगर घड़ी बंद थी, शर्म के मारे उसने मोबाइल में देखा औऱ बताया पौने दस बज रहे हैमैं तो उसकी मीठी आवाज़ सुनकर मन्त्रमुग्ध हो गया, कुछ समय तक तो मैं उसके होठों को ही देखता रह गयाआज भी जब महफ़िलों में खुद को तन्हा पाता हूँ , तो मैं उसके साथ बनाया हुआ, टिक-टाक वाला वीडियो देखकर दिन गुजार लेता हूँलाख कोशिशों के बाद खुद को संभाल लेता हूँ

हमने कितनी कस्मे खायी, लाख वादे किये, कि हम जिंदगी में हमेशा साथ रहेंगे, कभी नहीं बिछड़ेंगे, उसकी सारी कस्मे, सारे वादे झूठे निकलेमगर आज भी दिल उससे बेशुमार मोहब्बत करता हैं, वो मेरी जिंदगी से तो जा चुकी थी, मगर मेरे ख्यालों से नहींआज भी सपनों में उसकी हूबहू तस्वीर नजर आती है, मानो जैसे वो नज़रें झुका कर मेरे सामने खड़ी हो! आज हमारी फ्रेंडशिप को तीन साल हो गए, उसका दिया हुआ वो तोहफ़ा आज भी मैं दिन में दो -चार बार देख लेता हूँ, कुछ पल तो उसकी कमी महसूस नहीं होती है



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance