STORYMIRROR

Neerja Sharma

Abstract

3  

Neerja Sharma

Abstract

टाम एंड जेरी

टाम एंड जेरी

2 mins
349

उम्र के जिस पड़ाव पर खड़ी हूँ उसमें अगर मैं आपको टॉम एंड जेरी की कहानी सुनाओ तो शायद आपको भी अजीब लगेगा। लेकिन अपने बचपन में घर में टी वी ना होने से जब हमने कोई कार्टून देखे ही नहीं तो जब अपने बच्चे हुए और उनको कार्टून देखते हुए देखा तो सच में बहुत आनंद आता था। टी वी के वह टॉम एंड जेरी, मोगली ,हैरी पॉटर, यह सब ऐसे कार्टून थे जिनके बारे में बच्चे भी देखते थे और मुझे भी देखना अच्छा लगता था ।अब सुंदर सी एक कहानी जो मैं आपको सुना रही हूँ शायद आप भी आनंद लेंगे सुनकर। 

दिन टीवी बड़े जोर से चल रहा था मैं कुछ काम कर रही थी । देखा कि कोई भी रुम में दिखाई नहीं दे रहा है और केवल टीवी की आवाज आ रही हैं। मैंने आवाज लगाई बेटे को सोचे कि देखती हूँ क्या कर रहा है ?कहाँ है ?लेकिन मुझे दिखाई नहीं दिया तो मैंने एक बार फिर से आवाज लगाई। नीचे से आवाज आई। वो मुझे चुप रहने को कह रहा था और नीचे का तो टेबल के नीचे बैठा हुआ था । टॉम एंड जेरी का कार्टून चल रहा था । दो ढाई साल की उसकी उम्र होगी बेटे की ।मैंने नीचे झुक कर बोला, " टेबल के नीचे क्यों बैठे हो बाहर आओ, आराम से चेयर पर बैठ कर टी वी देखो । " तो आप हैरान हो जाएँगे ,उसकी बात सुन कर। मम्मी प्लीज , जेरी मेरे पीछे छुपा हुआ है आपको पता टॉम उसे ढूँढ रहा है और वो टेबल के पीछे छुपा हुआ है ।इसलिए मैं उसके आगे आकर बैठ गया हूँ कि टाम उसको देखे ना और उसे उस पर झपट्टा ना मारे। बहुत अच्छा लगा मुझे उसकी बात को सुनकर। छोटी सी उम्र में जीवों के प्रति इतने से उसके मन का भाव कि मैं हैरान थी कि वो टीवी नहीं देखा रहा था बल्कि टॉम एंड जेरी के साथ जी रहा था। जेरी उसको ज्यादा पसंद था तो अपनी तरफ से वह भूल गया कि जेरी टी वी में है और टेबल के नीचे इसलिए घुस गया कि टेबल के नीचे जेरी घुसा है। 



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract