RAJNI SHARMA

Action

2  

RAJNI SHARMA

Action

तम्बाकू निषेध दिवस

तम्बाकू निषेध दिवस

1 min
136


तम्बाकू निषेध कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 31 मई को मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समस्त विश्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा जिससे लोग तंबाकू निषेध के प्रति जागरूक हों। जहाँ भारत का तम्बाकू उत्पादन में पाँचवाँ स्थान हैं वहीं बिहार का तम्बाकू उत्पादन में प्रथम स्थान है। हालांकि पंजाब तम्बाकू सेवन में सबसे अधिक संवेदनशील राज्य है।

तम्बाकू में निकोटिन की मात्रा बहुत अधिक होती है जो कैंसर जैसी मौत लेवा बीमारी के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार है। तम्बाकू के खतरनाक परिणामों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने ई-सिगरेट सेवन को पूरी तरह निषेध कर दिया है। 

2003 में शुरू किए गए COTPA एक्ट के तहत सरकार ने देश भर में तम्बाकू उत्पादन संग्रहण विक्रय पर जुर्माना देना होगा। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2021 में थीम "commit to quit" रखा गया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action