STORYMIRROR

Akshat Garhwal

Action Fantasy Thriller

3  

Akshat Garhwal

Action Fantasy Thriller

The 13th अध्याय 9

The 13th अध्याय 9

16 mins
284

कमरे में एक दम शांति छाई हुई थी, CIA की नई टीम के सभी लोग मौजूद थे सिवाय एलेनोरा के! ऊपर से मिस्टर जोस बहुत ही मुँह लटका कर बैठे हुए थे। सभी उन्हें घूर रहे थे, उनके आस-पास एक कुर्सियों का घेरा बना कर जो बैठे हुए थे। सभी अपनी हंसी किसी बात को लेकर छुपा रहे थे, जो बेशक मिस्टर जोस से जुड़ी हुई थी

“उ......हूं......” जैक ने अपने मुंह से आवाज निकल कर सभी का ध्यान अपनी तरफ किया “ तोsssssss उस चोर को पकड़ने के लिए हम एक छोटा से खेल खेलने वाले है जिसमें हम सारे बैंक वालों को ये खबर फैलाने को कहेंगे कि गोलकुंडा से निकला हुआ सबसे बड़ा एमराल्ड(Emerald) न्यूयॉर्क के सभी बैंकों से होते हुए ‘न्यूयॉर्क शाइन ट्रस्ट’ में हिफाजत के लिए जायेगा।......वैसे आईडिया तो अच्छा है फिर आपका चेहरा क्यों उतर हुआ है?” जैक के आख़िरी शब्दों में थोड़ी सी शैतानी छुपी हुई थी

मिस्टर जोस का चेहरा लाल पड़ा हुआ था किसी बच्चे की तरह मुँह फूला हुआ था, ऐसा लग रहा था कुछ ही देर में टमाटर की तरह फूला हुआ उनका ये चेहरा फट जाएगा

“वो मेरा सबसे........सबसे प्यारा दोस्त ‘एम’ है.....और वो एलेनोरा उसे कितने बड़े खतरे में डाल रही है” मिस्टर जोस की आंखों में हल्के से आंसू आ गए, उनके होंठ बच्चों की तरह भींचे हुए थे जैसे वे अभी रो पड़ेंगे।

पर अब उनका इस हाल देखकर किसी की भी हंसी नहीं रुकी, पूरा कमरा ठहाकों से भर् गया। मिस्टर जोस ने अपना चेहरा छुपा लिया, वो इस बात को लेकर शर्मा रहे थे कि सभी को ये बात पता चल गई थी कि मिस्टर जोस अब भी खिलौनों से खेलते है और उन्होंने एक मिशन में मिले एमराल्ड को भी एक नाम देकर अपने पास रखा था!

“चलो तो फिर चलकर अपना-अपना काम करते है, जल्दी ही एक सॉलिड(Solid) मिशन पर जाना है!” इथन ने उत्साह में दांत किटकिटा कर कहा और सभी कमरे से निकल कर अपने पाने कामों में व्यस्त हो गए।

एलेनोरा ने एक बहुत ही सही प्लान(Plan) तैयार किया था। चोंगयुन का कोई अता-पता नहीं था, फिलहाल पोलैंड में कुछ एजेंट्स(Agents) उसे ढूंढने के काम कर रहे थे। साथ ही वे दोनों उन गुमनाम बच्चों को भी ढूंढ रहे थे जिनकी मौत की झूठी खबर हर न्यूज़ चैनल और अखबार में समाई हुई थी। एलेनोरा ने सारे बैंक में ये खबर पहुंचाने को कहा कि था कि वो एक एमराल्ड को कई बैंकों से होते हुए ‘शाइन ट्रस्ट’ तक पहुंचाने वाले है और जब उस चोर को इस बात की खबर लगेगी वो इसे चुराने के लिए जरूर आएगा और तभी हम उसे पकड़ लेंगे। अब क्योंकि शायद उसके पास लोगों को काबू करने की शक्तियां है तो वे एक जाल के द्वारा उसे पकड़ कर बेहोश कर देंगे, जब वो किसी को काबू नहीं कर पाएगा तो.........जाहिर सी बात है वो फंस जाएगा!

एलेनोरा की टीम के सभी साथी, सिवाय जैक के बैंकों के लिए निकल गए थे। कभी-कभी तो एलेनोरा को भी ऐसा लगता था कि शायद दुनिया में ऐसी कोई भी जगह नहीं है जहां पर CIA पहुंच न हो। मिस्टर जोस ने “गोल्ड बैंक” में अपना एमराल्ड आंखों में आंसू लेकर जमा कराया जैसे कोई बच्चा अपने खिलोने से दूर जाने पर दुखी होता है। बाकी सभी साथी अलग-अलग बैंकों में जाकर अपने विश्वास पत्रों में ये बात फैलाने का जिक्र कर आये कि “ एक बहुमूल्य एमेराल्ड 2 दिनों के अंदर-अंदर शाइन ट्रस्ट पहुंचा दिया जाएगा”। बैंक वाले भी बहुत सही थे, वे जहां भी खाना खाने, समय बिताने जाते वहां पर ये एमेराल्ड वाली बात निकलने लगे उर जंगल की आग की तरह यह बात छोटे चोरों से लेकर बड़े माफियाओं तक पहुंच गई...........और उस तक भी जिसके इंतजार में CIA की टीम थी।

“चलो अपना काम तो हो गया, पर मिस एलेनोरा कहाँ पर है?” जुलिया ने इन्वेस्टीगेशन रूम में कदम रखते हुए कहा। वहां पर इथन और रोबर्ट, जैक के पास बैठे हुए कुछ बात कर रहे थे और जुलिया के आटे ही वे चुप भी हो गए

“एलेनोरा कहीं बाहर गयी है!” इथन ने कुर्सी के पीछे अपनी गर्दन टिका कर कहा, जुलिया को उसका उल्टा चेहरा कुर्सी के पीछे से लटका हुआ दिख रहा था

“और तुम क्या कर रहे हो जैक? तुम तो हमारे साथ भी नहीं आये थे” जुलिया ने उन तीनों के पास कुर्सी लेकर पूछा

जैक के हाथ कीबोर्ड पर चल रहे थे और उसकी आंखें मॉनिटर पर टिकी हुई थी, उसने हल्की सी जम्हाई ली

“मैं ‘न्यूयॉर्क शाइन ट्रस्ट’ की बिल्डिंग का ब्लू प्रिंट और एमराल्ड की बैंकों में रोटेशन(Rotation) चेक कर रहा था.........वाह! शाइन ट्रस्ट की सिक्योरिटी बहुत सही है यार, ऐसी जगह एमराल्ड क्या, पूरा आ पूरा बैंक ही रखा जा सकता है” जैक ने आश्चर्य से देखते हुए कहा और सभी का ध्यान मॉनिटर पर आए गया

20 अकड़ की जगह में बनी हुई थी शाइन ट्रस्ट की बिल्डिंग! वो ही ऐसी परफेक्ट सिक्योरिटी के साथ जैसे मिलिट्री का बस हो। शाइन ट्रस्ट की अपनी ‘फ़ोर्स’(Force) थी, जिसमें 100 हथियारबंध सैनिक- सभी तरह की गन्स के साथ बाहर की सुरक्षा के लिए और अंदर ट्रेनेड(Trained) गार्ड्स 50 के करीब। हर छोटे काम के लिए हाउस होल्ड रोबोट्स और एक बेहतरीन कैमेरा सिस्टम विथ ए. आई. (Camera with A. I.) । ऐसी खुफिया जगह पर भला कोई चोरी करने की सोच भी कैसे ले? ऊपर से एन्टी-आर्टिलरी(Anti-Artilary) गन एंड मिसाइल सिस्टेम, ताकि कोई भी हवा के रास्ते न आ जा सके!

“ये तो सच में हवा टाइट कर देने वाली सिक्योरिटी है! फिर हमारा क्या काम?” इथन ने मुस्कुराते हुए कहा

“भूलो मत एथन की हम एक ऐसे चोर की तलाश में है जिसके पास लोगों को कंट्रोल करने की पावर है, ऐसे में हमें हर तरह से सावधान रहना पड़ेगा” जैक ने अपनी नज़रें मॉनिटर से नहीं हटाई

“वैसे अभी भी मेरे मन में एक सवाल है” रोबर्ट ने जैक की ओर देख कर पूछा “अगर वो लोगों को कंट्रोल कर सकता है तो फिर हम उसे रोकेंगे कैसे? क्या वो हमें कंट्रोल नहीं कर पायेगा?”

रोबर्ट का सवाल सुनकर सभी ने एक दूसरे को ऐसे देखा जैसे कह रहे हो....’ये सवाल हमारे दिमाग में क्यों नहीं आया?’। सभी अचानक से चुप हो गए, वो बैठे वहीं थे पर मन कहीँ और ही था!

“जैसा कि एलेनोर ने कहा, हमें उस पर पहले हमला करना होगा। उसके अलावा हमारे पास कोई रास्ता है भी नहीं! हम तो अभी ये भी नहीं जानते कि वो है कौन, ऐसे में ये मिशन बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है।.........और इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उस चोर को पकड़े”

जैक की बात बिल्कुल सही थी, ये जानते हुए भी की हमारे जीतने के चांस(Chance) 50-50 है.....हमें बहुत सोच समझ कर कदम उठाने होंगे। और ये बात भी नहीं भूलना है कि अगर की इस सुपरनैचुरल केस को समझने के लिए उस चोर का पकड़े जाना बहुत जरूरी है। ऊपर से चोंगयुन खुला घूम रहा है, न जाने कब वो तबाही मचाना शुरू करदे! इससे पहले की हालात बिगड़ जायें....... CIA को नतीजों तक और इस केस की सच्चाई तक पहुंचना ही होगा। CIA की बाकी टीम्स भी अलग अलग देशों में लगी हुई है पर इस लग रहा है कि ये शक्तियों की दिवाल कुछ ज्यादा ही बड़ी है।


शाइन ट्रस्ट, मुख्य न्यूयॉर्क से दूर लॉयड(Lloyd) नाम की जगह पर था और वो जगह 3 ताप से पानी से घिरी हुई थी। वो इलाका थोड़ा पहाड़ी भी था, जंगल थे, तालाब और पथरीले रास्ते भी और वहां पर देखी होने का रास्ता एक ही था और वो रस्ता भी लॉयड हार्बर की सड़क से होता हुआ जाता था। यूँ तो न्यूयॉर्क से लॉयड की दूरी सिर्फ 1 घंटे की ही थी पर लॉयड हार्बर से अंदर जाते ही सिक्योरिटी टाइट होंना शुरू हो जाती थी। शाइन ट्रस्ट की जगह काफी अंदर की तरफ बनी हुई थी जहां की जमीन थोड़ी ऊंचाई पर थी पर थी समतल। कोई ये सोच ही नहीं सकता कि पहाड़ी इलाके में ऊपर की तरफ भी कोई समतल जममें हो सकती है और ऐसी ही जगह पर था शाइन ट्रस्ट।

बाहर से मोटी-मोटी कॉन्क्रीट की दीवारें, वाचटावर(Watchtower), टैंक, हेलीकॉप्टर और हथियार बंध गाड़ियां! बाहर के सैनिक काले रैंक के मिलिट्री जैसे कपड़े पहने हुए थे और आधुनिक गन्स से लैस। अंदर और बाहर जाने के लिए एक नाका पर करना पड़ता था जो शाइन ट्रस्ट की मुख्य इमारत से 500 मीटर की दूरी पर बना हुआ था। जहां पर एक्स-रे विज़न के द्वारा सभी की जांच होती थी, जो अलग से जांच होती सो अलग और वहां नाके पर ही एक टैंक और मशीन गन के साथ गाड़ियाँ खड़ी हुई थी, जिसे देख कर ही लोग दूर से हवा हो जाते।

आज के सुहाने दिन में वहां पर शाइन ट्रस्ट का मालिक किसी को अपने साथ लेकर आया। मालिक को किसी ने नहीं रोका बाकायदा उससे जानकारी ली गयी कि वो किसे लाया है?..... सब कुछ ठीक देख कर सैनिकों ने उसे अंदर जाने दिया। कॉन्क्रीट की उन मोटी दीवारों के पार एक बहुत बड़ा मैदान था जिसके आख़िर में शाइन ट्रस्ट की मुख्य बिल्डिंग और लॉकर थे। बाईं तरफ कुछ हरियाली के साथ बड़ी सी इमारत थी जिसमें खाना बनता और खिलाया जाता और दाई तरफ मुख्य बिल्डिंग के कुछ पास सैनिको-गार्ड्स के कमरे थे। उसी से आगे की हथियार रखने के छोटे-छोटे डोम थे, जहां तरह-तरह के हथियार जमा थे

“वेलकम टू शाइन ट्रस्ट डिअर मैंम (Welcome to Shine Trust, Dear Mam)” शाइन ट्रस्ट के उस ब्लॉन्ड बालों वाले ओनर(Owner) ने कहा और अपना हाथ देते हुए किसी लड़की को कार से बाहर बुलाया।

वो लड़की उसका हाथ पकड़ कर बाहर आई, उसने ब्लू(Blue) जीन्स और आसमानी रंग की फुल स्लीव(Full-Sleeve) वाली टी शर्ट पहनी हुई थीं जो कंधों के पास से कटी हुई थी। उसने बाएँ हाथ में एक सफेद ग्लोव पहना हुआ था

“अब इतना भी फॉर्मल होने की जरूरत नहीं है एडम। वी आर फ्रेंड्स(We are Friends)” कार से उतार कर उस लड़की ने एडम के साथ अंदर प्रवेश किया, दरवाजे पर ही 6 गार्ड ब्लैक सूट में खड़े हुए थे। अंदर जाने से पहले मेटल डिटेक्टर से दोनों की चेकिंग हुई, फिर आउटर CT स्कैन हुआ और उसके बाद ही वे दोनों अंदर जा पाए। सिक्योरिटी वाले अपने काम को लेकर बिल्कुल भी लापरवाह नहीं थे, देखने में इस लग रहा था जैसे वो उन पर ध्यान ही नहीं दे रहे है पर असल में उस सबकी आंखे काले चश्मों के पीछे से सब कुछ देख रहीं थी। अंदर आते ही एक बड़ा सा पिल्लर नजर में पड़ा जो कि इमारत के बिल्कुल बीच से गया मालूम पड़ रहा था और 5 छोटे पिल्लरों से घिरा हुआ था। दोनों तरफ से ही गोल सीढियां थी जो ऊपर की ओर लेकर जाती थी। इमारत बहुत बड़ी थी पर उसके सिर्फ बीच में जहां पर तिज़ोरी का दरवाजा था, वहीं पर हवा में लटका हुआ माला(Floor) था। वहीं पर चार कमरे थे एक दम आलीशान, पूरी तरह से व्यवस्थित और सुसज्जित! इमारत के चारों कोनों में चार लिफ्ट थी जो कि कांच सी पारदर्शी थी और उनके कांच खुलते भी थे ताकि वहां से गार्ड्स नजर उर निशाना दोनों रख सकें। जहां पर तिज़ोरी के अंदर जाने का दरवाजा था उसके बगल में 2 बहुत ही सुंदर टेबल लगी हुई थी किनारे में सफ़ेद फूल लगे हुए थे और बाहर देखने के लिए दीवार का उतना हिस्सा कांच के बना हुआ था जिसके बाहर से थोड़ा मैदान और सरहद की दीवार के साथ पर का समुंदर भी दिखता था..............

वो लड़की और एडम अब उन टेबलों के पास जाकर बैठ गए, एडम ने वेटर को 2 फ्रूट इस्क्रीम लेकर आने को कहा और फिर दोनों की बातें शुरू हो गयी, वो लड़की कुछ जानी पहचानी लग रही थी

“तो कहिए मिस हॉल, आज इतने दिनों बाद अपने जूनियर को भला कैसे याद कर लिया?” एडम ने मुस्कुरा कर पूछा और मिस हॉल........यानी एलेनोरा ने जवाब दिया

“इतने दिनों में!” एलेनोरा ने एक नजर उठा कर उसे देखा “हर हफ्ते ही तो बात होती है और ऊपर से तुम्हारे मैसेज के भी जवाब देती हूँ और तुम रहे हो इतने दिनों!” एलेनोरा ने अपनी आंखें छोटी करके उसे देखा

“अरे....मै... न....मैं तो...मजाक कर रहा था” एडाम ने एलेनोरा की तेज निगाहों से डरते हुए कहा जिस पर उसकी जबान फिसलते देख एलेनोरा को हंसी आ गयी। उसने हंसते हुए जल्दी से अपना स्मार्टफोन निकाल कर उसकी फोटो ले ली

“तुम बिल्कुल भी नहीं बदले एडम” एलेनोरा ने अपनी हंसी को कबू में करने की कोशिश की “ आज भी वैसे ही हो जैसे 6 साल पहले रशिया में थे”

“और आप भी नहीं बदलीं, सच में आज भी उतनी ही.......खैर वो सब छोड़िये” असल में एडम, एलेनोरा को डरावनी कहने वाला था पर उसने नहीं कहा “आप कैसी है? और आपकी पुलिस की नौकरी कैसी चल रही है?”

“अभी कुछ दिनों पहले ही मेरा ट्रांसफर न्यूयॉर्क में हुआ है इसलिए एक काम के सिलसिले में तुमसे मिलने हो गया वरना मेरी नॉकरी तो मेरी जान ही खा लेती है” एलेनोरा ने अपने माथे पर हाथ रख इशारा किया

“सच में, आपसे ज्यादा परेशान पुलिस वाला मैंने आज तक नहीं देखा। रशिया में भी सारे बड़े-बड़े केसों की जिम्मेदारी आप पर डाल दी जाती थी पर ये बात भी है कि आप आज तक कभी भी फेल नहीं हुई” एडम ने एलेनोरा की आंखों में देखते हुए कहा जिस पर एलेनोरा ने एक हल्की सी मुस्कुराहट दिख दी। उसने अपना बायां हाथ जेब में हाथ डाला और एक मुट्ठी के बराबर का हरा एमेराल्ड निकाल कर टेबल पर रख दिया। उसे देखते ही एडम की आंखें बड़ी हो गयी, मुँह खुल कर जबड़ा जैसे जमीन पर गिर गया। उसने अपनी आंखें मल कर फिर से देखा और देखता ही रहा, उसे यकीन नहीं हो रहा था कि ये कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत है।

“पहले अपना मुंह बंद करो” एलेनोरा अपने हाथ से उसका जबड़ा ऊपर कर मुँह बंद कराया “अब ध्यान से सुनो। गोलकुंडा से मिले इस एमराल्ड पर काफी लोगों की नजर है और में तुम्हें यकीन दिलाती हूँ कि वो अच्छे लोग तो बिल्कुल नहीं है। इसलिए मैं तुम्हारे पास आई हूँ, इसे कड़ी सुरक्षा की जरूरत है और तुम्हारे ट्रस्ट से बेहतर सुरक्षा इसे कहीं नहीं मिलेगी” एलेनोरा ने एमराल्ड एडम की तरफ सरक दिया। वो एमराल्ड को उठाने ही वाला था कि...’चट्ट’!

“मरने की बहुत जल्दी है क्या?” एलेनोरा ने एडम के हाथ पर चांटा मरते हुए कहा, एडम ने अचानक से दर्द के मारे अपना हाथ मलने लगा “पहले ग्लोव पहन लो। ये एमेराल्ड पॉलिश(Polish) किया हुआ है पर फिर भी हम इसे खाली हाथों टच(Touch) नहीं कर सकते”

“आsssss उssssss! ये बात आराम से भी बता सकती थी न?” एडम ने कराहते हुए कहा

“हाँ, जरूर। तुम्हारे मारने के बाद आराम के बताती.........” एलेनोरा ने व्यंग भरी मुस्कान लिए कहा

एडम ने पास वाले गार्ड को बुलाया, उसे एक ग्लोव और पानी का गिलास लाने के लिए कहा। जैसे गार्ड को पहले से ही पता था, वो पास के कमरे में गया और 2 ग्लव्स और एक पानी का कांच के गिलास तुरंत लेकर आ गया। एडम ने ग्लोव पहन कर पहले एमेराल्ड को उठा कर पानी में डाला

“अब जब आपने कहा ही दिया तो में भी थोड़ा प्रोफेशनल काम करूँ और चेक कर लूं कि ये असली है या....” एडम ने पानी की तरफ नजरें करी और कुछ हो क्षणों में एमेराल्ड की हरी रोशनी तेज सी होकर चमकने लगी। इसे देख कर एडम मुस्कुराया और पानी में हाथ डाल उसने एमेराल्ड निकलना चाहा..........”धड़sssssss!” आइस-क्रीम लेकर आया हुआ वेटर लड़खड़ा कर टेबल पर गिर गया और आइस क्रीम पूरी की पूरी एडम के सिर पर जाकर लटक गई। एडम अचानक उसके गिरने से तो कांपा ही, आइस क्रीम की ठंडी लहार जो उसके कपड़ों में गयी वो उछल पड़ा

“आहsssss उहsssss ठंडा, ठंडा, बहुत ठंडा!” एडम का नाच देख कर एलेनोरा बहुत जोर से हंसी, उसके साथ पास खड़े गार्ड को भी हंसी आ रही थी पर और वो बेचारा अपनी हंसी रोकने की भरपूर कोशिश कर रहा था।.......और एलेनोरा के क्या कहने! वो हंसते हुए गार्ड्स को देख उन्हें भी हँसाने की कोशिश कर रही थी जिस पर गार्ड भी कुछ पल एडम से नजरें चुरा कर हंस लिए। इसी हंसी और जद्दोजहत के बीच एलेनोरा ने जमीन पर गिरे हुए उस एमेराल्ड को उठाने लगी, क्योंकि वो कुछ दूरी पर टेबल के ही नीचे था तो एलेनोरा ने झुक कर आराम से कुछ समय लेते हुए उस को उठाया और उछाल खा रहे एडम को दे दिया।

बेचारा वेटर! उसे गार्ड्स से डांट पड़ी पर एडम ने गार्ड्स की सख्ती को देखते हुए उस वेटर को आज की छुट्टी दे दी, कहा कि ‘घर जाकर आराम करो, शायद थकावट की वजह से तुम गिर गए’। वेटर अपने घर में चल गया जो के लॉयड के पास ही था। एडम पास के कमरे में गया और 30 मिनट के बाद तैयार होकर वापस आया पर तब तक एलेनोरा जा चुकी थी।

“सर्! मिस एलेनोरा ने एमेराल्ड को सेफ(safe) रखने के लिए कहा है, उन्हें कुछ काम था, इसलिए वो चली गयी सर्!” तिजोरी के बाहर तैनात उस गार्ड ने एकदम मिलिट्री मैन के स्टाइल में कड़ाके आआवज में कहा

तभी एलेनोरा का एक मैसेज एडम को फ़ोन पर आया जिसमें वहीं बात लिखी थी जो अभी गार्ड ने कही। एडम ने राहत की सांस ली, असल में उसे एलेनोरा से थोड़ा डर भी लगता था जिसका एक कारण तो ये था कि वो अक्सर लोगों को अपनी बातों से डरा देती थी।

एडम ने उस बड़ी सी पाइप जैसी तिजोरी के कमरे का गेट खोलने के लिए अपना फिंगर और फुल बॉडी स्कैन दिया जो कि दरवाजा खुलने से पहले उसके दहलीज पर ही हो जाता था। उस लोहे के दरवाज़े के खुलते ही लगभग 15 कदम की दूरी पर 2 बड़े गोल चुम्बकों के बीच एक बिल्कुल ही सफेद गोला तैर रहा था। पूरी जगह में हल्की नीली रोशनी थी और 4 360 डिग्री कवर करने वाले कैमरे उसे घेरे हुए दीवार पर लगे हुए थे। वहां पर एंटर करते ही दीवारों से बहुत सारी गन्स निकल कर एडम को निशाने पर लगा दी, उन गन्स की लेज़र लाइट का हरा रंग अब एडम के पूरे शरीर पर छा रहा था। एडम चलता हुआ उस गोल तिजोरी की तरफ गया जो ना सिर्फ सफेद थी बल्कि उसमें किसी भी तरह का लीवर नहीं दिख रहा था जिससे उस खोल जा सके, एडम के साथ ही गन्स की निगाहें भी चल रहीं थी। एडम जाकर उस गोल तिजोरी के सामने खड़ा हुआ जो कि हवा में तैर रही थी, उसने जाकर उस गोल तिजोरी के ऊपर की तरफ अपनी 2 उंगलियां रखी और उस तिजोरी का एक 2 उंगली के क्यूब बराबर का हिस्सा किसी बटन की तरह अंदर चला गया और तिजोरी के सामने का हिस्सा एक आयात के आकार में बाहर की तरफ आ गया। इस आयताकार निकले हिस्से के अंदर एक सर्किट से था जो किसी तरह की सुइयों से और एक इलेक्ट्रिक बोर्ड जैसे दिखने वाले यंत्र से जुड़ा हुआ था। एडम ने अपनी जेब से एक स्टील से रंग का क्यूब निकाला और सर्किट के बीच में रख दिया, उसके ऊपरी पृष्ट को उसने 3 बार किसी बटन की तरह छुआ और ‘सन्नsssss’!

उन सुइयों ने उस क्यूब को छुआ और उसमें से एक पीली सी तरंग निकली जो उस सर्किट में चली गयी। जहां पर से वो आयताकार हिस्सा निकला था वहीं पर जाकर जुड़ गया और फिर उस गोले का बड़ा सा हिस्सा चौकोर से खुला जिसके अंदर कुछ भी नहीं था सिवाय एक नीली रोशनी के जो कि उसमें अंदर लगे एक नीले से गोले से आ रही थी। एडम ने जल्दी से एमेराल्ड को अंदर रखा और उस में से अपना क्यूब निकाल लिया जिससे वो गोल तिजोरी बंद हो गयी। आराम से एडम बाहर आया और बाहर लगे गार्ड से बोला “काल का दिन शायद बहुत धमाकेदार होने वाला है, बारातियों के स्वागत की तैयारियां करना शुरू कर दो”

“जी सर!”

गार्ड का जवाब सुनकर एडम शाइन ट्रस्ट की बिल्डिंग से निकल कर चला गया, अपने घर में। जो कि बिल्डिंग के पीछे ही था, एक छोटा- पर 5 स्टार घर। उसे भी इंतज़ार था उन बारातियों का जो इसे चुराने आने वाले थे पर वो ये नहीं जनता था कि उसका मुकाबला भी किसी आम चोर से नहीं था, एक अमानवीय चोर से था जिसका जिक्र एलेनोरा ने बिल्कुल भी नहीं किया था।


कल आख़िर होने क्या वाला है? क्या एलेनोरा की टीम चोर को पकड़ लेगी या एडम की आर्मी उस चोर का सामना करेगी? वो चोर आएगा भी की नहीं या अगर आएगा तो कैसे? ऐसे सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ते रहिये THE 13th! अगली बार आपको इस तिजोरी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी, एकदम साइंस बेस्ड!

तब तक के लिए अलविदा ।


क्रमशः


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action