STORYMIRROR

Anju Agarwal

Tragedy

3  

Anju Agarwal

Tragedy

स्वर्ग

स्वर्ग

1 min
235

मेज पर पढ़ाई करती हुई मनोरमा अचानक काम वाली अम्मा के कराहने की आवाज सुनकर चौंकी !

उठकर पास जाकर पूछा- क्या हुआ अम्मा? कराह क्यों रही हो? कहीं चोट लगी क्या ? 

 ना बिटिया! चोट तो नाही लागी मुला आज हमार आदमी हमका बहुत मारिस !  

 क्या कह रही हो! बारहवीं मे पढ़ रही विद्रोही तेवर की मनोरमा भड़क उठी- मार खा कर क्यों आ गयीं.. तुमने घुमाकर मारा क्यों नहीं उसे !

अरे बिटिया का कहत हो! राम-राम !

अरे आदमी के मारे से तो स्वरग मिलत है! हम ऊका कैसन मार सकत हैं...अम्मा बोली !

वाह रे ! हमारी पितृसत्तात्मक प्रणाली ! वाह रे ! औरतों को दी जाने वाली सड़ी गली सीख !

मनोरमा ने अपना सिर पीट लिया ! 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy