स्वर्ग की धूल
स्वर्ग की धूल
स्वर्ग की धूल
एक अध्यापक ने छात्र से कहा--
" अगर तुम में से कोई मुझे एक मुट्ठी भर स्वर्ग की धूल लाकर देगा, तो वो तुम सब में समझदार होगा ।"
दूसरे दिन एक छोटा लड़का अपनी मुट्ठी में धूल लेकर आया और उस अध्यापक के हाथ में देने लगा । इस पर अध्यापक नाराज हो गया और कहने लगा--
" क्या तुम मुझसे मजाक कर रहे हो ? ये धूल तुम कहां से उठा लाए ?"
छात्र ने रुआंसा होकर जवाब दिया--
" ये धूल मैं कहीं ओर से नहीं बल्कि अपनी माँ के कदमों के नीचे से लाया हूं । आप ही ने तो सिखाया है कि अगर कहीं स्वर्ग है तो वो माँ के कदमों के नीचे ही है ।"
